Breaking News
भाष्कर सनवाल

संस्कृत विद्यालय मानिला के छात्र भाष्कर ने 12वीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर पाया छठां स्थान

अल्मोड़ा। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल आज घोषित कर दिया है। श्री शक्ति पीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला के होनहार छात्र भाष्कर चंद्र सनवाल ने उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 81.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है।

भाष्कर बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है। पुष्पा देवी व कैलाश चंद्र सनवाल के पुत्र भाष्कर ने वर्ष 2020 में 10वीं की परीक्षा में भी प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त करते हुए कुमाऊं टॉप किया था।

प्रधानाचार्य डॉ सतीश चन्द्र भट्ट ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। 12 वीं में कुल 9 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 7 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। जिसमें 3 ने ससम्मान प्रथम श्रेणी प्राप्त की। जबकि एक छात्र ने द्वितीय तथा एक ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है।

श्री शक्ति पीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मानिला के छात्र द्वारा वरीयता सूची में स्थान बनाने व विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहने पर प्रधानाचार्य डॉ सतीश चन्द्र भट्ट में सभी छात्रों व विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिक्षक चंदन सिंह बंगारी, नरेंद्र प्रकाश जोशी, सुभाष चंद्र सती, चंडी प्रसाद बलोदी, हरीश पांडेय , दिनेश पांडेय, प्रह्लाद सिंह ने हर्ष जताया है।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …