Breaking News

अल्मोड़ा: NCC कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

अल्मोड़ा। पुनीत सागर अभियान के अवसर पर 24 यूके बालिका वाहिनी के कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल मनोज कुमार कांडपाल के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।

कैडेट्स द्वारा कोसी नदी के तट की साफ सफाई की गई और कोसी तट के आस पास व किनारों से अपशिष्ट पदार्थ को एकत्रित किया गया। इस दौरान कैडेट्स को पुनीत सागर अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही आस पास के लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया और लोगों से जल स्रोतों व प्राकृतिक संपदा को बचाने का आह्वाहन किया गया।

पुनीत सागर अभियान समु्द्र तटों को प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से मुक्त करने के लिए एनसीसी द्वारा चलाया गया अभियान है। जिसमें एनसीसी के 3 लाख कैडेट्स भाग लेंगे। इस अवसर पर 24 यूके बालिका वाहिनी के सूबेदार मेजर कुंवर सिंह, विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर की एएनओ दीप्ति रावत व अन्य पीआई स्टाफ मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …