Breaking News

पहाड़ में नशा तस्करी का काला कारोबार, पौने 2 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

डेस्क। उत्तराखंड में नशा तस्करी लगातार बढ़ते जा रही है। मैदानी क्षेत्रों के बाद नशा तस्करी का धंधा अब पहाड़ की शांत वादियों में भी तेजी से पांव पसार रहा है। ताजा मामला कुमाऊं के बागेश्वर जिले का है। जहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने पौने दो लाख रुपये की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने सोमवार को कोतवाली में मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलौना तुनेरा गधेरे से दो व्यक्ति स्मैक लेकर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी। इस दौरान 30 वर्षीय सुरेश सिंह पुत्र स्व. आन सिंह निवासी द्वारसों तथा 27 वर्षीय बृजेश खेतवाल पुत्र बिशन खेतवाल निवासी आरे के पास से 18.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

तस्करी में पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
सीओ ने बताया कि आरोपित सुरेश पहले भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसके विरुद्ध एक अन्य चोरी का मामला भी है। यह युवक बेचने के साथ ही स्मैक का सेवन भी करते हैं। पकड़े गए दोनों आरोपित रुद्रपुर से स्मैक ला रहे थे।

टीम में कांस्टेबल राजेश भट्ट, संतोष सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र कुमार, केदार सिंह, नरेंद्र गिरी आदि शामिल थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …