Breaking News

अपडेट: गधेरे में डूबे 3 किशोरों के शव बरामद, एक की तलाश जारी.. मचा कोहराम

बागेश्वर। कपकोट तहसील के गोगिना गांव के बिर्थी गधेरे (छोटी नदी) में नहाने के दौरान डूबे 4 किशोरों में से 3 के शव निकाल लिए गए है। जबकि एक किशोर की तलाश जारी है। पुलिस व SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव गोगिना निवासी चार किशोर गर्मी से राहत पाने के लिए बिर्थी गधेरे में बने एक छोटे तालाब में नहाने गए। जिसमे चारो किशोर डूब गए। इसमें तीन बच्चे हल्द्वानी में पढ़ते हैं। वह अवकाश पर इस दौरान घर आए हुए थे। जबकि एक अन्य स्थानीय बच्चे भी उनके साथ नहाने चले गए।

मृतको में एक के पिता एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं, जबकि एक के पिता कोटा राजस्थान में आर्मी में तैनात हैं। दिल को दहला देने वाली इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल है। मृतकों के घर मे कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गोगिना की घटना में तीन किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं। एक की तलाश जारी है। एसडीआरएफ, मास्टर ट्रेनर की टीम घटना स्थल पर मौजूद है। रेस्क्यू कार्य चल रहा है।

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने इस घटना पर दुख जताया है।

इनके शव हुवे बरामद-

1- अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला,17 वर्ष
2- अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह रौतेला, 16 वर्ष
3- सुरेश सिंह उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह, 13 वर्ष

4- विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह, 14 वर्ष का शव नहीं मिला है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …