अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर स्याही देवी (शीतलाखेत) के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में सचिव रविशंकर मिश्रा द्वारा लोगों कक समस्याए सुनी गई और उनसे जानकारी ली।
इस दौरान सचिव रविशंकर मिश्रा ने अनुसूचित जनजाति के लोगों को नशे की रोकथाम से संबंधित जानकारी दी एवं नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग, कॉउन्सिलिंग सेल बेस अस्पताल के बारे में बताया। इसके साथ ही श्रम विभाग, राज्य व जिला पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान नालसा द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिये बनाई गयी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया। शिविर में ग्राम प्रधान, आगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा व पैरा लीगल वालंटियर समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।