Breaking News

अल्मोड़ा: शैक्षिक उत्कृष्टता के नये आयाम स्थापित कर रहे लमगड़ा ब्लाक के सरकारी स्कूल, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा के सरकारी स्कूलों में भौतिक एवं मानवीय संसाधनों में लगातार हो रही वृद्धि एवं सुधार ने क्षेत्र के अभिभावकों का निजी विद्यालयों से मोह भंग कर दिया है। सरकारी स्कूलों में छात्र नामांकन में तेजी से वृद्धि हो रही है। यह सब संभव हो पाया लमगड़ा ब्लाक के उप शिक्षा अधिकारी तारा सिंह के कुशल नेतृत्व एवं नवाचारी सोच से।

विद्यालयों के कायाकल्प एवं निजी विद्यालयों से प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए उनके द्वारा न केवल विद्यालय के भौतिक संसाधनों एवं रंग-रोगन, फर्नीचर, कंप्यूटर व खेलकूद के सामान आदि के लिए लगातार उपलब्धता पर फोकस किया जा रहा है बल्कि मानकानुसार पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता एवं उनके मनोबल पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।

उप शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने विकासखंड के 19 स्कूलों का रूपांतरण करवाया है। इसके लिए उन्हें पूर्व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा सम्मानित भी किया गया। राज्य स्तर से संचालित विभिन्न नवाचारी कार्यक्रमों (प्रतिभा दिवस, समस्या समाधान दिवस, बालिका पंचायत, इको क्लब, मिशन कोशिश, इंग्लिश स्पीकिंग डे एवं विशेष भोज आदि) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उनके सतत अनुश्रवण ने राजकीय प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर दिया है और क्षेत्र के सरकारी स्कूल लगातार शैक्षिक उत्कृष्टता के नवीन आयाम स्थापित करते चले जा रहे हैं।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …