Breaking News

पेटशाल हादसा अपडेट: एक युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर, वाहन चालक फरार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मैक्स व बाइक की भिड़ंत में घायल बाइक सवार एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी। जबकि 2 युवकों को गंभीर चोट आई है। जिनकी हालात गंभीर बनी हुई हैं। घायल एक युवक का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे राजस्व क्षेत्र नैणी में पेटशाल से आगे दल बैंड के पास मैक्स वाहन संख्या- यूके 01टीए-2458 व बाइक संख्या- यूके 01-8460 की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार मनीष भाकुनी (22) पुत्र दीवान सिंह, दीपक कुमार (24) पुत्र कुंदन राम, निवासी ग्राम सुनौली, बसोली अल्मोड़ा एवं रवि (23) पुत्र राजन राम, ग्राम ऐड़ीखान तहसील अल्मोड़ा घायल हो पड़े।

यह भी पढ़ें

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): बाइक व मैक्स की टक्कर, 3 युवकों की हालत गंभीर

मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने तीनों घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मनीष भाकुनी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दीपक कुमार का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। रवि कुमार की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर, हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

नायब तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट ने बताया कि मैक्स चालक कैलाश चंद्र, निवासी कुवेटी, अल्मोड़ा घटना के बाद फरार चल रहा है। वाहन स्वामी हेमंत साह से संपर्क किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट के अलावा राजस्व उपनिरीक्षक नैणी निखिल कुमार त्यागी, पटवारी पेटशाल गिरीश चंद्र जोशी, पंकज शर्मा, मनोज फर्त्याल, परवीन रावत आदि मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …