इंडिया भारत न्यूज डेस्क
अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन है तो अब अलर्ट हो जाए। क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान की दुश्मन बन सकती है। जी हां, राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही हतप्रभ कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स की मौत का कारण कुछ और नहीं बल्कि मोमोज है। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम के बाद इस मामले का खुलासा किया है।
मोमोज खाते ही जमीन पर गिरा शख्स
डॉक्टरों के मुताबिक एम्स के पास साउथ दिल्ली स्थित एक रेस्टोरेंट में 50 साल का एक शख्स जब मोमोज खा रहा था तब अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। जब एम्स में पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि व्यक्ति के गले में मोमोज चिपक गया था। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मोमोज खाते समय व्यक्ति नशे में हो सकता है। एम्स में फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह मामला बहुत ही दुर्लभ है, इससे सबक लिया जाना चाहिए और मोमोज खाते समय कुछ सावधानी जरूर रखना चाहिए।
क्या कहते हैं डॉक्टर
एम्स के विशेषज्ञों ने मोमोज खाने वालों को चेतावनी जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में कहा गया कि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है। यदि कोई मोमोज को ठीक से नहीं चबाएगा और उसे निगल लेगा तो उसका दम घुट सकता है। इसलिए हमेशा इस बात का खास ख्याल रखें। डॉक्टरों ने कहा है कि यदि मोमोज के साथ-साथ अन्य खाना भी खा रहे हैं तो ऐसा हादसा हो सकता है। किसी भी खाने को निगलने से पहले अच्छी तरह से चबाना जरूरी है।