डेस्क। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखण्ड के भेला गांव में तालाब से एक महिला का शव मिला है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बीती शाम तालाब में एक शव उतराता देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला।
शव की शिनाख्त अनिता देवी (34) पत्नी लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम भेला गणकोट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका 16 मार्च से लापता चल रही थी। परिजनों ने पुलिस व प्रशासन को गुमशुदगी की तहरीर सौपी थी। लेकिन उसका कोई सुराग नही लग पाया और बीती देर शाम शव मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।