Breaking News

देहरादून-(बड़ी खबर): आंगनबाड़ी केंद्रों में इस तिथि से रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

आंगनबाड़ी कार्य​कर्तियों के लिए अच्छी खबर है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। आगामी 27 जून से 4 जुलाई तक देहरादून के आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तिया लंबे समय से ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग कर रही थीं। कार्यकर्तियों ने हाल ही में धरना-प्रदर्शन भी किया था। इससे पहले शासन से लेकर प्रशासन तक ज्ञापन भी दिया गया।

अवकाश की घोषणा के बाद उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार व महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र से मुलाकात की और अवकाश घोषित करने के लिए आभार जताया।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …