Breaking News

उत्तराखंड: झील में किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

डेस्क। नैनीताल झील में आज एक किशोरी का शव उतारते मिला। सुबह मार्निंग वॉक के दौरान जब राहगीरों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पहुंचे शव को झील से बाहर निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

दरअसल, मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र के नारायण नगर निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिक बीते गुरुवार को घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी।

बीते शनिवार को तलाशी के दौरान नैनीताल झील के पास किशोरी का चप्पल मिला। जिसके बाद एसडीआरएफ व पुलिस गोताखोरों ने झील में सर्च अभियान चलाया। लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह राहगीरों ने किशोरी का शव नैनीताल झील में उतारते देखा।

एसआई हरीश सिंह ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …