Breaking News

Agneepath Scheme: मंत्री रेखा आर्या से मिले युवा, ज्ञापन सौंप की यह मांग

अल्मोड़ा। देश के कई राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में भी सेना भर्ती की नई अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) का भारी विरोध हो रहा है। रविवार 19 जून को युवाओं का एक प्रतिनिधि​मंडल जिले भ्रमण पर पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से मिला। इस दौरान युवाओं ने नई भर्ती स्कीम को तुरंत समाप्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सेना में 4 साल तक भर्ती के लिए घोषित की गई अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तुरंत अग्निपथ योजना को निरस्त कर सेना में भर्ती के लिए पूर्व प्रणाली को लागू करें।

इस दौरान युवाओं ने कहा कि दो साल पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले युवाओं का लिखित परीक्षा नहीं हुई है। युवाओं ने मंत्री रेखा आर्य से उनकी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने व उन पर उचित कार्यवाही की मांग की हैं।

प्रतिनिधिमंडल में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे, चंदन सिंह मेहरा, दीपांशु मेहरा, मयंक सिंह मेहरा, जीवन सिंह नेगी, सागर प्रसाद, रजत मेहरा, राहुल अधिकारी, प्रदीप परिहार, प्रमोद कुमार, हरीश आर्या, यशवंत टम्टा, नवल किशोर, सूरज कुमार समेत अन्य युवा मौजूद रहे।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …