Breaking News

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): अराजक तत्वों ने स्कूल की बिल्डिंग में लगाई आग, स्टोर रूम जलकर खाक

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल, जूड़ कफून की पुरानी बिल्डिंग में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग से स्कूल का स्टोर रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच पड़ा। स्कूल प्रशासन ने घटना की मौखिक सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दे दी है।

ग्रामीणों ने रविवार शाम करीब 5.45 बजे राजकीय जूनियर हाईस्कूल, जूड़ कफून की पुरानी बिल्डिंग के स्टोर रूम में आग लगी देखी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी। जिससे ग्रामीण आग को बुझाने में असफल साबित हुए।

आग से स्टोर रूम के अंदर रखी कुर्सियां, ब्लैकबोर्ड, पुरानी दरी समेत अन्य पुराना सामान जलकर खाक हो गया। आग लगाने वाले अराजक तत्व मौके से फरार हो गए। अराजक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को आग के हवाले किये जाने की घटना के बाद ग्रामीणों में भयंकर रोष है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन लाल वर्मा ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक को दूरभाष से सूचित कर दिया गया है। मामले में सोमवार 20 जून को तहरीर सौपी जाएगी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी ने बताया कि घटनास्थल से लगे ठीक बगल के गांव डोबा के तोक सरना में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन के दरवाजे समेत अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। लेकिन शिक्षा विभाग इससे बेखबर है। उन्होंने बताया कि छात्र संख्या कम होने के चलते राप्रावि सरना को पूर्व में बंद कर दिया गया था।
गुरुरानी ने क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस तरह की घटनाओं में संलिप्त अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …