डेस्क। नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे है। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला को कुंजा गांव से किया गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 10.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।