Breaking News

शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी: तीरथ

अल्मोड़ा। योगिनीलियम शोध संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर योग प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी संस्थान के निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश पांडे व संरक्षक दीपक पांडे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। योग से मानसिक, भावनात्मक स्वास्थ्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जन जन तक योग को पहुंचाने का कार्य किया और योग के द्वारा जो कार्य किया है वह सराहनीय है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय पद्धति है। जिसके द्वारा व्यक्ति अपने सच्चे स्वरूप को प्राप्त कर सकता है।

पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी ने कहा कि योग नियम द्वारा बहुत कम समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करना अल्मोड़ा के लिए गौरव का विषय है।

इस अवसर लियाकत अली खान, दर्शन रावत, कैलाश गुरुरानी, गोविंद पिलख्वाल, सौरभ जोशी, कृष्णा बिष्ट, खजान जोशी, हिमांशु, दीपिका गोस्वामी, प्रांजली भट्ट, रितिका मेहरा, ज्योति मेहता, प्रेरणा कांडपाल, हीना मलवाल, रीतिका चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …