Breaking News

Agnipath scheme: अल्मोड़ा में बगैर अनुमति तिरंगा यात्रा निकाल रहे कई युवा पुलिस हिरासत में, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ अब विरोध तेज होता जा रहा है। चारों तरफ युवाओं के विरोध का कोहराम देखा जा सकता है। वहीं अब राजनीतिक पार्टियां व क्षेत्रीय दल भी अग्निपथ को लेकर सरकार को घेरने में जुट चुकी है।

सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना के विरोध में युवा क्रांति समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक होनी थी। लेकिन अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस ने लोधिया पुलिस बैरियर के पास यात्रा को रोक लिया। इस दौरान युवा क्रांति समिति से जुड़े कई युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए लोगों को पुलिस बस में बैठाकर पांडेखोला बाईपास ले गई।

कांग्रेस​ जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, उत्तराखंड परिवर्तन पा​र्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, यूकां के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे, गौरव जसवाल, दिनेश नेगी समेत आम आदमी पार्टी व उत्तराखंड क्रांति दल के नेता युवाओं के समर्थन में तिरंगा यात्रा में पहुंचे।

चौघानपाटा गांधी पार्क में हुई सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के चलते आज देश का युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के नीतियों के खिलाफ पहले किसान सड़कों पर थे और अब नौजवान सड़कों पर है। बीजेपी की तानाशाह सरकार ने लोगों से सरकारी नौकरियां छीन कर कर उन्हें ठेके पर देने का काम किया, मजदूरों के अधिकार छीन लिए गए और अब बीजेपी सरकार सेना का निजीकरण करने में तुली है। तिवारी ने कहा सरकार की इस तानाशाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपपा युवाओं के हितों के लिए उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

इस दौरान राहुल अधिकारी, उज्ज्वल जोशी, नवल किशोर, सूरज कुमार, अमित भैसोड़ा, कृष्णा नयाल, हरीश कुमार, सुजल कुमार, अभिषेक पांडेय, वीरेंद्र सिंह, पवन भैसोड़ा, नीरज बिष्ट, अंकित बिष्ट, दीपक सिंह, हिमांशु बिष्ट, रवि कुमार, विजय अधिकारी, गौरव निखुरपा, भास्कर पांडे, कमल मेहता, विनोद मेहता, सूरज बिष्ट, राहुल, चंदन मेहरा समेत कई युवा मौजूद रहे।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …