अल्मोड़ा। कोसी-रानीखेत तिराहे से बीती रोज चोरी हुई बाइक को सोमेश्वर पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, बीती रोज ज्यूला निवासी सौरभ सिंह की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कोसी तिराहे से चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस थाना सोमेश्वर में दर्ज कराई थी।
थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पातलीबगड़ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पता चला कि पातलीबगड़-ममरछीना मोटर मार्ग की ओर मोटरसाइकिल गई है। इसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। चुराड़ी बैंड के पास से कमल भट्ट पुत्र पद्मा भट्ट, निवासी, ग्राम चुराड़ी को चोरी की गई बाइक संख्या यूके 01 ए1306 के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के अलावा उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, चंदन राणा, सूरज सिंह, मनोज गिरी मौजूद रहे।