Breaking News

अल्मोड़ा: भाजपा ने आपातकाल के विरोध में मनाया काला दिवस, इमरजेंसी को बताया काला अध्याय

अल्मोड़ा। 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के विरोध में शनिवार को भाजपा ने काला दिवस मनाया। भाजपा ने सभी मंडलों में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने इमरजेंसी को भारतीय इतिहास का काला अध्याय बताया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय टम्टा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में 25 जून 1975 को एक ऐसा काला धब्बा लगा है, जिसे वक्त भी नहीं मिटा पाया है। राजनीतिक सत्ता हथियाने के लालच में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने सभी हदें पार करते हुए सत्ता का दुरुपयोग किया और लोगों से उनकी स्वतंत्रता छीनने का काम किया। सांसद टम्टा ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए देश में जो आपातकाल थोपा था, वह आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमेशा जनता ही जनार्दन का कार्य करती है।’

ये भी पढ़ें

सोमेश्वर: आपातकाल की बरसी पर बीजेपी ने मनाया काला दिवस

हवालबाग मंडल में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करने वाले जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि राजनीतिक सत्ता का दुरुपयोग कर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जैसे तैसे अपने प्रतिद्वंदी राजनारायण से विजय तो प्राप्त कर ली। लेकिन उच्च न्यायालय ने उस विजय को 4 साल बाद अवैध ठहराते हुए अयोग्य घोषित कर दिया था और उस निर्णय को ना मानते हुए इंदिरा गांधी ने देश को कभी ना भूलने वाला जख्म दिया।

कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि आपातकाल को हटाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बिहार से उठा युवाओं का आंदोलन पूरे देश में एक मिसाल के रूप में बना और उस आंदोलन की परिणीति ही थी कि 11 मार्च 1977 को भारत से आपातकाल को हटाया गया।

नगर मंडल के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया। जागेश्वर, दन्या, सोमेश्वर, स्याहीदेवी, ताकुला, मजखाली, ताड़ीखेत, रानीखेत, सल्ट ,द्वाराहाट, चौखुटिया मंडल में भी इस कार्यक्रम को मनाया गया।

कार्यक्रम में जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, सल्ट विधायक महेश जीना, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, गोविंद पिलख्वाल, धर्मेंद्र बिष्ट, जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, महेश नयाल, राजू कैड़ा, कार्यक्रम सह संयोजक विनीत बिष्ट, सुरेंद्र मेहता पूनम पालीवाल आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री किरन पंत, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा, आपातकाल के दौरान बंदी रणजीत सिंह भंडारी, लता पांडे, निर्मला जोशी, बीना नयाल, माया जोशी, मीना नेगी, निशा बिष्ट, धर्मवीर आर्य, अर्जुन बिष्ट, बंसीलाल कक्कड़, प्रकाश बिष्ट, ललित मेहता, खड़क सिंह नेगी, कृपाल सिंह नयाल, राजेंद्र जयसवाल, प्रकाश भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, विक्रम बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …