अल्मोड़ा। जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म (rape of minor) का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला अल्मोड़ा तहसील क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने बीते शुक्रवार 24 जून को राजस्व पटवारी क्षेत्र नैणी में तहरीर सौंपी। तहरीर में पीड़िता के पिता ने कहा कि गांव के ही हिमांशु आर्या उर्फ हेमंत (19) पुत्र राजन राम 23 जून की शाम को उनकी 16 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया और उसके साथ गलत काम किया।
ये भी पढ़ें
नायब तहसीलदार बलवंत सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। 24 जून की रात्रि को ही आरोपी हिमांशु आर्या उर्फ हेमंत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नाबालिग अपने घर में ही मिली। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार 25 जून को कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में नायब तहसीलदार बालम सिंह के अलावा राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र जोशी, निखिल त्यागी, प्रवीन रावत, पूनम राज, लीला गोस्वामी आदि शामिल रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News