Breaking News

अपडेट: सुयाल नदी में नहाने गए 3 दोस्तों में से 2 की मौत.. शवों की हुई शिनाख्त

अल्मोड़ा। सुयाल नदी में रविवार यानी आज दोपहर 2 युवकों के डूबने से मौत हो गई। पुलिस एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही इस दुखद हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें

अल्मोड़ा: सुयाल नदी में डूबने की बढ़ती घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने उठाई यह मांग.. पढ़ें पूरी खबर

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र निवासी तीन दोस्त नहाने के लिए सुयाल नदी गए थे। तीनों दोस्त विश्वनाथ घाट से कुक्ज दूरी पर नदी में नहाने के लिए उतरे। दोपहर करीब 1:30 बजे नहाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गए। साथ में गए तीसरे दोस्त अजय कुमार (19) पुत्र दीप चंद्र, निवासी बाड़ीबग़ीचा, अल्मोड़ा ने इसकी सूचना आस पास के लोगों को दी। जिसके बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढें-

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): नहाने गए दो युवक नदी में डूबे…पुलिस व एसडीआरएफ रवाना

सूचना के बाद अल्मोड़ा कोतवाली से एसएसआई अम्बी राम व प्रभारी चौकी इंचार्ज एनटीडी बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल खुशाल, एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस शवों को लेकर जिला अस्पताल को रवाना हो गयी है।

मृतको की शिनाख्त अभिषेक भारती (23) पुत्र धीरेंद्र बहादुर, निवासी मकेड़ी, धारानौला व करन सिंह (18) पुत्र कैलाश बाबू, निवासी जेल परिसर, अल्मोड़ा के रूप में हुइ है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही सोमवार यानी 27 जून को होगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

 

हमारे whatsap group से जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/LnD3Ngf8LBWAyHwKSJrcpI
——
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …