Breaking News

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): जेल में बंद IAS रामविलास यादव की पत्नी व बेटी-बेटे को विजिलेंस ने भेजा समन, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की पत्नी व बेटी-बेटे को विजिलेंस ने दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए समन जारी किया है। आईएएस रामविलास आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है। रामविलास की बेटी विदेश में रहती है।

रामविलास यादव की पत्नी को विजिलेंस पहले भी अपना पक्ष रखने के लिए कई बार बुला चुकी है। लेकिन उन्होंने आजतक जांच में कोई सहयोग नहीं दिया और वो विजिलेंस के सामने पेश नहीं हुई। इस बात की जानकारी भी सामने आ रही है कि यादव की पत्नी और बेटी से पूछताछ करने के बाद ही विजिलेंस कोर्ट में यादव की रिमांड एप्लीकेशन दायर कर सकती है।

वहीं, जब विजिलेंस ने रामविलास से उनके आय के स्रोत पूछे तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि विदेश में रहने वाली उनकी बेटी उन्हें रुपए भेजती है। उसी के पास सारी जानकारी है। यही वजह है कि विजिलेंस ने अब रामविलास यादव की पत्नी कुसुम और विदेश में रहने वाली बेटी को न सिर्फ पूछताछ के लिए समन जारी किया है, बल्कि जांच के दायरे में आये संपत्ति और बैंक खातों के दस्तावेज के साथ पेश होने के निर्देश दिए हैं।

विजिलेंस ने 27 जून 2022 को दूसरा समन जारी कर 29 जून को पेश होने के लिए निर्देश दिए है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभिनव शर्मा के मुताबिक विजिलेंस के नोटिस 160 समन पर यादव की पत्नी और दोनों बच्चों द्वारा 2 सप्ताह का समय मांगा गया है। ताकि संपत्ति और आय के स्रोत सहित बैंक की नकदी जैसे विषयों पर दस्तावेज एकत्र कर विजिलेंस के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकें।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …