खराब फॉर्म से थे परेशान, 2019 में इंग्लैंड को जीताया था विश्व कप
डेस्क। इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर और टी-20 टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। 35 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान होने के साथ-साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।
इंग्लैंड को 2019 विश्व कप जिताने वाले मॉर्गन इन दिनों खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे थे। वनडे विश्व कप के बाद से ही वह फॉर्म के लिए जूझ रहे थे। तब से वह सिर्फ एक शतक लगा सके थे। वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ टीम ने वनडे में 498 रन बनाकर सर्वाधिक उच्चतम स्कोर बनाया, लेकिन मॉर्गन दो पारियों में शून्य पर आउट हो गए।