Breaking News

All India Services Hockey Competition 2022: उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में, मध्यप्रदेश को किया परास्त

देहरादून। ऑल इंडिया सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता (All India Services Hockey Competition 2022) में अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उत्तराखंड की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को 9-1 से करारी शिकस्त दी। उत्तराखंड की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

यह प्रतियोगिता भोपाल, मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले गए। जिसमें उत्तराखंड सचिवालय हॉकी टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में भोपाल मध्यप्रदेश सचिवालय हॉकी टीम को 9 -1 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम से महेश्वर नेगी ने 4, वरुण बेलवाल 3, अशोक व कुंदन ने 1-1 गोल किए। यह जानकारी उत्तराखंड टीम के मैनेजर महेश्वर दास गुप्ता ने दी। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार 29 जून को खेला जाएगा।

उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर खेल मंत्री रेखा आर्या, खेल सचिव अभिनव कुमार, खेल निदेशक जीएस रावत, संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र भट्ट, एसके सारकी, उप निदेशक मनोज शर्मा, एसके डोभाल, जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरुंग, राजेश ममगाई, अख्तर अली, रशिका सिद्दीकी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …