Breaking News

नाबालिग बेटे को दोपहिया वाहन देना अभिभावकों को पड़ा भारी, पुलिस ने किया 25 हजार का चालान.. 4 वाहन सीज

डेस्क। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नाबालिग वाहन चालकों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

चौकी प्रभारी चौकोड़ी मनोज पाण्डे द्वारा बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK05D-5332 स्कूटी को रोका गया। स्कूटी को नाबालिग द्वारा चलाया जा रहा था। पुलिस ने नाबालिग वाहन चालक के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 4/181/39/192/199/179(i)/207 एम.वी एक्ट के अन्तर्गत 25000 रुपये का चालान कर वाहन को सीज किया गया। साथ ही अभिभावकों को भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने के निर्देश दिए।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत द्वारा चैकिंग के दौरान दो वाहन चालकों पंकज कुमार पुत्र देवी राम, निवासी पाण्डेगाँव थाना भीमताल जिला नैनीताल तथा निर्मल सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह, निवासी बुड़काफल थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़, को शराब के नशे में बिना डीएल, आरसी व बीमा के वाहन चलाने पर एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी अपनी टीम व जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 93 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा 2 वाहन सीज किये गये। एसआई मेघा शर्मा, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति, संदीप रोरा पुत्र प्रेम रोरा, निवासी- नेपाल हाल निवासी- घुपौड़ जाखनी पिथौरागढ़ को सार्वजनिक स्थान पर हो-हल्ला कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा-51 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …