Breaking News

CM ने की मानसून सीजन की तैयारियों की समीक्षा, अफसरों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर मानसून सीजन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि सभी तैयारियों को चाक चौबंद कर लिया जाए तथा यदि किसी जनपद को बजट, उपकरण की आवश्यकता या अन्य कोई समस्या हो तो, समय रहते शासन को अवगत करा दें। जिससे जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जा सके।

इस दौरान उनके द्वारा सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर आपदा के संबंध में मीटिंग करने तथा तैयारियों की समीक्षा करने को भी कहा गया। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी, जनपद स्तर पर संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने एवं आवश्यकता पड़ने पर सभी अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा करते रहें।

उन्होंने कहा कि सभी मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण किया जाए तथा जेसीबी एवं अन्य मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर विकट परिस्थितियों में जलापूर्ति, खाद्यपूर्ति, एंबुलेंस, चिकित्सा की व्यवस्थाएं कर ली जाएं।

जनपद अल्मोड़ा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि जनपद में आपदा कंट्रोल रूम जनपद एवं तहसील स्तर पर चालू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग एवं पीएमजीएसआई समेत अन्य मार्गों में आने वाले संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण कर लिया गया है तथा सभी स्थानों के लिए जेसीबी, पॉकलैंड आदि मशीन तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में सैटेलाइट फोन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में आपदा से जिपटने की पूरी व्यवस्था है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जनपद के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपदा सीजन में सभी को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपस्थित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सड़कों के कलवर्ट, नाले एवं मलबा हटाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसएसपी प्रदीप कुमार राय, डीएफओ महातिम यादव, सीडीओ नवनीत पांडे, एडीएम चंद्र सिंह मर्ताेलिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …