अल्मोड़ा। जिले में शराब की दुकानों पर जमकर ओवररेटिंग हो रही है। अनुज्ञापी ओवररेट में शराब बेच कर बेखौफ होकर ग्राहकों को लूटने में लगे हुए है। ओवररेटिंग की लगातार आ रही शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब की ओवररेटिंग मामले पर चार अनुज्ञापियों पर कार्रवाई करते हुए दो लाख का जुर्माना लगाया है। प्रत्येक दुकान में 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई के बाद शराब व्यवसाइयों में हड़कंप मचा हुआ है।
आबकारी विभाग की पूर्व में कार्रवाई के बाद भी शराब के दुकानदारों ने कालाबाजारी नहीं छोड़ी है। लगातार ग्राहकों को ओवररेटिंग के जरिए लूटा जा रहा है। अल्मोड़ा मुख्यालय सहित कोसी, बसोली, दन्या स्थित शराब की दुकानों में काफी दिनों से शराब की ओवररेटिंग के मामले सामने आ रहे थे। लोगों ने आबकारी विभाग के साथ सीएम पोर्टल में भी इसकी शिकायत की थी।
आबकारी विभाग लंबे समय से इन शराब कारोबारियों पर हाथ डालने से डर रहा था। लोगों की सीएम पोर्टल में शिकायत के बाद मजबूरन आबकारी विभाग को भी छापेमारी की कार्रवाई करनी पड़ी। तबाड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कोसी, बसोली, दन्या और अल्माेड़ा मुख्यालय की दुकानों में छापे मारे। छापे के दौरान शराब के व्यवसाई शराब की ओवररेटिंग करते हुए पाए गए। आबकारी विभाग ने सभी शराब की दुकानों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। कुछ शराब की दुकानों में दूसरी बार कार्रवाई की गई है।
आबकारी निरीक्षक एनएस मर्तोलिया ने बताया कि ओवररेटिंग की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। चार दुकानों में दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर तीसरी बार भी कोई शराब की ओवररेटिंग करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।