Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: मंदिर में स्थापित मूर्तियां तोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा। नगर से करीब दस किमी की दूरी पर स्थित मटेला गांव के प्राचीन धूनी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में रखी मूर्तियों को खंडित कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस असामाजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गांव में धूनी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने ईष्ट देव गोल्ज्यू व दुर्गा माता की मूर्ति खंडित कर दी। रविवार सुबह ग्रामीणों को इसकी भनक लगी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच पड़ा। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। जहां पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।

घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी नशेड़ी या विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा मृर्तियां खंडित करना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों के साथ बातचीत की जा रही है। मंदिर की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएं जाएंगे। साथ ही मूर्तियों को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …