अल्मोड़ा। अज्ञात कारणों के चलते एक नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पंचायतनाम व पोस्टमार्टम की कार्यवाही सोमवार 4 जुलाई को होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर से लगे खत्याड़ी गांव के तोक दरखास निवासी दीवान राम की 16 साल की बेटी सोनी ने रविवार शाम अपने कमरे में फांसी लगा ली। मृतका के दादा हरीश राम जब किसी काम से कमरे में गए तो सोनी फांसी के फंदे में लटकी हुई थी। किसी तरह परिजनों को किशोरी को फंदे से नीचे उतारा। आनन-फानन में किशोरी को बेस अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतका के पिता मेहनत मजदूरी का काम करते है। किशोरी के इस आत्मघाती कदम के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
बेस चौकी प्रभारी एसआई नेहा राणा ने बताया कि घटना देर शाम की होने के चलते पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही सोमवार को की जाएगी। शव बेस अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।