अल्मोड़ा। जिले में सैलून चलाने वाले एक शख्स के घर में संदेहास्पद स्थिति में नाबालिग मिलने के बाद बवाल मच गया। मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने नाबालिग को कब्जे में लेकर किशोरी सदन भेज दिया है। राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला भिकियासैंण तहसील के बासोट गांव का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की देर रात बासोट गांव में सैलून चलाने वाले एक शख्स के कमरे में नाबालिग होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। जिसके बाद ग्रामीण संबंधित व्यक्ति के कमरे में जा धमके। जब ग्रामीणों ने उस व्यक्ति से नाबालिग के बारे में पूछा तो वह सही जानकारी नहीं दे पाया।
सूचना के बाद राजस्व पुलिस की टीम मौके पर गांव पहुंची। तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि नाबालिग से एक आधार कार्ड मिला है। उसके मुताबिक उसकी उम्र 17 साल है। राजस्व टीम की पूछताछ पर नाबालिग ने खुद को विवाहित बताते हुए बताया कि वह बिहार मूल की रहने वाली है वह अपने पति की तलाश में यहां आई थी।
राजस्व पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया। जिसके बाद उसे किशोरी सदन अल्मोड़ा भेज दिया गया है। राजस्व विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।