अल्मोड़ा। भवन निर्माण सामग्री ले जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। चालक का शव ट्रक के नीचे दबा हुआ है। एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बाड़ीछीना कस्बे से आगे भवन निर्माण सामग्री से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। चालक पंकज सिंह धपोला (30 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह, निवासी बिलखेत बागेश्वर ट्रक के नीचे दब गया।
राजस्व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह बेलवाल ने बताया कि ट्रक चालक की मौत हो गई है। फिलहाल शव नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू के लिए अल्मोड़ा से एनडीआरएफ वह फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है। राजस्व उपनिरीक्षक बेलवाल ने बताया कि ट्रक भवन निर्माण सामग्री से लदा होने के चलते शव निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।