Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग ​के एकमात्र प्रोफेसर ने लिया वीआरएस, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभागाध्यक्ष व विभाग के एकमात्र प्रोफेसर डॉ. एस.आर सक्सेना ने स्वैच्छि​क सेवानिवृत्ति ले ली है। प्रोफेसर सक्सेना ने वीआरएस लेने के पीछे स्वास्थ्य व निजी कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने कुछ समय पहले वीआरएस के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है।

प्रोफेसर सक्सेना के वीआरएस से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की दिक्कतें बढ़ गई है। वह मेडिसिन विभाग में एकमात्र प्रोफेसर थे। उनके वीआरएस लेने के बाद फिलहाल यह पद रिक्त हो गया है। वही, मेडिसिन विभाग में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार को भी शासन ने पदोन्नत कर उनका स्थानांतरण श्रीनगर मेडिकल कॉलेज किया है। फिलहाल वह अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ही तैनात है।

स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के मकसद से अल्मोड़ा में मेडिकल कालेज स्थापित किया गया है। लेकिन यहां कभी फैकल्टी की कमी तो कभी अन्य समस्याओं के बीच सेवाएं चरमराई हुई हैं। पहले ही कई डॉक्टर पहाड़ चढ़ने से बच रहे हैं, जबकि संसाधनों के अभाव में यहां कार्य करने के इच्छुक भी नहीं हैं। जिससे लगातार फैकल्टी कम होती जा रही है।

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष ने वीआरएस ले लिया है। उनके स्थान पर दूसरे प्रोफेसर कार्यभार संभालेंगे।

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …