डेस्क। उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बन कर टूट रही है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। कई सड़क मार्ग भी बंद है।
टिहरी से एक दुखद खबर है। जौनपुर विकासखंड के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग में करखेत के पास एक अल्टो कारण पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई।
इस हादसे में प्रताप धीमान की मौत हो गई। जो टटोर गांव से ग्राम प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने थत्यूड़ ब्लाक जा रहा था। जबकि हादसे में अर्जुन सिंह, नीतू व एक अन्य महिला घायल हो गई।
गधेरे में बही स्कूटी
उत्तरकाशी में भी बारिश ने ताडंव मचाया है। बीती देर रात अचानक तेज बारिश से नगर पंचायत नौगांव के पास गधेरा उफान पर आ गया। जिससे सौली के निकट एक स्कूटी बह गई। वही, मणाई चेडू मंदिर के पास एक पुलिया की भी बहने की सूचना है।
India Bharat News Latest Online Breaking News