Breaking News

LPG Gas Cylinder Price Hike: जनता पर महंगाई की मार, आज से इतना महंगा हुआ LPG सिलेंडर

नई दिल्ली। पहले से महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगा है। बुधवार 6 जुलाई से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है। घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में इससे पहले 19 मई को बदलाव किया गया था।

पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1052 रुपये पहुंच गई है। चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे।

कब-कब कितना बढ़ा गैस का दाम

21 जुलाई, 2021- ₹25 रुपये
अगस्त, 2021- ₹25
सितम्बर, 2021- ₹25
अक्टूबर, 2021- ₹15
22 मार्च 2022- ₹50
मई, 2022- ₹50
मई, 2022- ₹3.50
जुलाई, 2022- ₹50

Check Also

high court

अल्मोड़ा डीएम व सचिव शहरी विकास को अवमानना नोटिस, विधायक मनोज तिवारी की याचिका ओर सुनवाई…

नैनीताल: हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी की अवमानना याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। …