Breaking News
Bimla devi, file photo

अल्मोड़ा: सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ा। खेत में काम करने के दौरान एक महिला को जहरीले सांप ने काट दिया। अस्पताल ले जाने से पहले ही महिला की मौत हो गई। इस दुखद हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोद घाटी के बयाला खालसा गांव निवासी बिमला देवी (48 वर्ष) पत्नी केशव दत्त भट्ट बीते मंगलवार की दोपहर खेत में कार्य कर रही थी। इसी दौरान जहरीले सांप ने बिमला को काट दिया। महिला की चीख पुकार सुनने के बाद परिजन व आस पास के लोग मौके पर वहां पहुंचे और उसे उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

उत्तराखण्ड-(बिग ब्रेकिंग): खाई में गिरने के बाद कार नदी में समाई, 2 के शव बरामद एक लापता

चिकित्सक डॉ आनंद नारायण तिवारी ने बताया है कि महिला को जहरीले सांप ने डंसा था तथा अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। विमला देवी के पति उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक है। उनके दो बेटे व एक बेटी है। बुधवार को सोमेश्वर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …