अल्मोड़ा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस जिला महासचिव गीता मेहरा ने महंगाई को लेकर केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार देश की आम जनता पर महंगाई का बोझ डालकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है।
कांग्रेस जिला महासचिव गीता मेहरा ने कहा कि 2014 में अच्छे दिन के सपने दिखाकर व झूठे वायदे कर केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता कब्जाने का काम किया। बीजेपी सरकार आने के बाद महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई की सबसे अधिक मार निम्न वर्ग के लोगों व महिलाओं पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि मई माह से अब तक रसोई गैस के दामों में लगातार तीसरी बार वृद्धि कर बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि उसे जनसरोकारों से नहीं बल्कि अपनी तिजोरी भरने से मतलब है।
मेहरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढोतरी कर देश की आम जनता के जेब में डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार मुफ्त व सस्ती गैस के नाम पर उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटने का ढिंढोरा पीट रही है वही, दूसरी ओर लगातार रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर देश की आम जनता को लूटने का काम रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में देश व राज्य की जनता महंगाई से त्रस्त है। बीजेपी की कथनी व करनी में अंतर है। आगामी चुनावों में जनता अपने वोट की ताकत से बीजेपी को इसका जवाब जरूर देगी।