Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: सास से ब्लैकमेलिंग पर उतरी नशेड़ी बहू, 3 माह की बच्ची पर किया जानलेवा हमला

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में एक नशेड़ी बहू द्वारा अपनी ही सास से ब्लैकमेलिंग करने का बड़ा मामला सामने आया है। बहू ने सास से ढाई लाख रुपये की डिमांड कर डाली। ऐसा न करने पर कलयुगी बहू ने अपनी तीन माह की मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह अबोध बच्ची को ​​मां के चंगुल से मुक्त कर उसे चौकी लाई। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने बच्ची को सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया है। मामले में सास ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेस परिसर निवासी स्नेहलता ने बीती रात करीब दो बजे 112 नंबर व पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी बहू पारूल द्वारा ढाई लाख रुपये की ​मांग की जा रही है, ऐसा न करने पर अपनी तीन माह की मासूम बच्ची की हत्या करने की धमकी दे रही है। सूचना के बाद बेस चौकी पुलिस मौके पर पीड़िता के घर पहुंची। जहां कलयुगी बहू ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा काटा और अपनी मासूम बच्ची का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पुलिस किसी तरह बच्ची को महिला से मुक्त कर उसे चौकी लाई। गुरुवार को बच्ची का मेडिकल कराया गया। जिसके बाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया गया है।

बच्ची की दादी स्नेहलता बेस अस्पताल में सीनियर नर्स के पद पर तैनात है। वह अपनी परिवार के साथ बेस परिसर के आवास में ही रहते है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी बहू नशा करती है। आए दिन वह पैसो को लेकर घर में हंगामा करती है।

इधर जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ तक्षत ने बताया कि पुलिस एक तीन माह की बच्ची को मेडिकल के लिए ​जिला अस्पताल लाई थी। बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।

सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि बच्ची की दादी ने मामले में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी है। मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है। जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …