Breaking News

ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में भारी बारिश का अलर्ट, डीएम ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

अल्मोड़ा। उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अल्मोड़ा जिले में 9 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी वंदना ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है।

डीएम ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार अपनी-अपनी तहसीलो में कंट्रोल रूमों को 24×7 सक्रिय रखें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के समस्त खण्ड अपने से सम्बंधित मोटर मार्गों पर जेसीबी को तैनात रखें, ताकि मार्ग बाधित होने पर तत्काल मार्गों को खोला जा सके।

वही, डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, अधिशासी अभियंता जल संस्थान को बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न हो।

जिलाधिकारी वंदना ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा पर न निकले। साथ ही उन्होंने कहा है कि आपदा या घटना की सूचना से तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष नंबर 05962-237874/05962-237875 या फिर मोबाइल नंबर 7900433294 पर तत्काल अवगत कराए।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …