Breaking News
Featured Video Play Icon

नगरपालिका में शामिल करने के फैसले पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, ​विशाल जुलूस निकाल सरकार व पालिका को चेताया

अल्मोड़ा। नगर के आस पास के 25 गांवों को नगरपालिका में शामिल किए जाने का मामला गरमाने लगा है। सरकार व पालिका के इस फैसले के विरोध में ग्रामीण अब सड़कों पर उतर आए है। शुक्रवार को संंबंधित ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने चौघानपाटा गांधी पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप विशाल जुलूस निकाल कर सरकार को चेताने का काम किया।

यहां चौघानपाटा गांधी पार्क में हुई सभा में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा मनमाने व गलत तरीके से कई गांवों को नगर पालिका में शामिल करने का फैसला किया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। लेकिन एक बार फिर बिना ​ग्रामीण जनता को विश्वास में लिए बगैर सरकार नगर के आस पास के 25 गांवों को नगरपालिका में सम्मिलित करने का तुगलगी फरमान जारी किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार व पालिका ग्रामवासियों पर अनावश्यक बोझ डालने की मंशा से ग्राम सभाओं को जबरन पालिका में शामिल करने का प्रयास कर रही है।

ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान करने का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि नगरपालिका परिषद द्वारा जिन 25 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, वहां आज भी अधिकांश लोग खेतीबाड़ी, मेहनत मजदूरी, पशुपालन कर अपना गुजारा करते है। ग्रामीणों के पास आय के कोई स्रोत नहीं है। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर ग्रामीण कैसे पालिका के अलग-अलग टैक्स का भुगतान करेंगे, यह सोचनीय विषय है। लेकिन सरकार व पालिका एकतरफा फैसला कर ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान कर रही है।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी-

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने ग्रामीणों की मांगें अनसुनी की तो वह चक्काजाम, विकास भवन में तालाबंदी समेत हवालबाग विकासखड में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार, जिला प्रशासन व नगरपालिका परिषद की होगी। पालिका प्रशासन की होगी।

ये रहे मौजूद-

इस दौरान ​ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, किशन सिंह बिष्ट, राधा देवी, ममता रावत, देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, हंसा मर्तोलिया, प्रशांत पवार, पिंकी बिष्ट, हरेंद्र शैली, मनोज जोशी, जसवंत बिष्ट, देव सिंह भोजक, नवीन बिष्ट, देव राम, ललित सतवाल, अर्जुन सिंह, विनोद कनवाल, मनीष कनवाल, सुंदर सिंह बिष्ट, गोपाल तिवारी, नंद किशोर, विमल कुमार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हवालबाग आनंद कनवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन हरीश कनवाल, अशोक कनवाल, हरीश रावत, ​क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज लटवाल, मनीष उप्रेती, नवल बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य खत्याड़ी नंदन आर्या, जिपंस गोलनाकरड़िया जीवन भंडारी, गोविंद राम, मंजू रावत, दीपा बजेठा, प्रेमा बजेठा, गंगा देवी, दुर्गा रावत, भूपेंद्र रावत, कुंदन रावत, सोनू रावत, कमल रावत, संजय रावत समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …