Breaking News

बड़ी खबर: टिहरी में रोप-वे ठप होने से हलक में अटकी लोगों की जान, 40 मिनट तक विधायक समेत 70 लोग हवा में लटके रहे

नई टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तकनीकी खामियों के चलते सुरकंडा देवी मंदिर रोप-वे अचानक ठप हो गई। इस दौरान स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय समेत 70 लोग 40 मिनट तक हवा में लटके रहे। रोप-वे ठप होने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा। कुछ देर के लिए लोगों की सांसे थम पड़ी।

गौर हो कि बीते एक मई को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा की आधिकारिक रूप से शुरुआत की थी। हालांकि, रोपवे अप्रैल में शुरू हो गई थी। सुरकंडा देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे करीब 5 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। जिसकी लंबाई 502 मीटर है।

विधायक ने जताई नाराजगी

विधायक ने कहा कि रोप-वे का अचानक से रुक जाना एक गंभीर मामला है। हम किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा कि रोप-वे का संचालन करने वाले और संबंधित आलाधिकारियों से इस मामले पर बात करूंगा। उन्होंने कहा कि रोप-वे जब शुरू हुई थी तब भी इसमें कुछ कुछ दिक्कतें आई थीं। उन्होंने कहा कि अगर कभी ट्रॉली में कोई हार्ट पेशेंट या ब्लड प्रेशर का मरीज सवार हो तो ऐसी घटना होने पर उसे गहरा सदमा पहुंच सकता है।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …