Breaking News

पिथौरागढ़: जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू, लोगों को किया जा रहा जागरूक

पिथौरागढ़। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत जिला महिला अस्पताल में डॉ. एच.एस ह्यांकी के निर्देशन में की गई।

पखवाड़े में लाभार्थियों को गर्भ निरोधक गोलियाँ, निरोध, ईसी गोलियां आदि सामान वितरित किया गया तथा पुरुष व महिला नसबंदी की व्यवस्था की गई। वहीं, डिप्टी सीएमओ डॉ मर्तोलिया की अध्यक्षता में स्थानीय नर्सिंग कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर डॉ नीलम ने छात्राओं को परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में जानकारी प्रदान की। गोष्ठी में डॉ आर के जोशी ने भी जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर बच्चों से संवाद किया।

कार्यक्रम में सोमेंद्र उपाध्याय, योगेश भट्ट, पंकज पांडेय सहित नर्सिंग कॉलेज की छात्र छात्राओं, स्टाफ सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन चंदन बिष्ट ने किया।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …