Breaking News

अल्मोड़ा: शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा के नाम से जाना जाएगा यह ​इंटर कॉलेज

सरकार के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल, जताया आभार

अल्मोड़ा। उत्तराखंड शासन ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज का नाम परिवर्तन कर शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा के नाम से किया है। सरकार के इस कदम का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया है। उत्तराखंड के राज्यपाल ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सलोंज का नाम परिवर्तन कर शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज करने का शासनादेश जारी किया है।

दियारी गांव के शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा ने 15 राजपूत रेजीमेंट में सेवाएं दी थी। तथा भारत-पाक युद्ध के दौरान पंजाब के अबोहर में 26 वर्ष की आयु में देश की रक्षा करते हुए 15 दिसंबर 1971 को शहीद हो गए थे। दियारी गांव के रिटायर्ड प्रधानाचार्य नारायण सिंह कैड़ा ने बताया है कि शहीद कैप्टन बहादुर सिंह कैड़ा अविवाहित थे। तथा उन्होंने भारत-पाक युद्ध के दौरान दुश्मन के कई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। तथा युद्ध के दौरान दुश्मन फौज से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गए थे।

राज्य सरकार के इस निर्णय पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, प्रधानाचार्य चंद्र कांत तिवारी, रिटायर्ड प्रधानाचार्य नारायण सिंह कैड़ा, पूर्व ब्लाक प्रमुख दुर्गा कैड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शंकर भैसोड़ा, शिक्षक गिरीश आगरी, पूर्व कमांडेंट खीम सिंह कैड़ा, ग्राम प्रधान कमल कैड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू कैड़ा, पूर्व सैनिक जयंत सिंह कैड़ा, मथुरा सिंह कैड़ा, पूरन चंद्र जोशी, भाष्कर भट्ट, नरेंद्र नेगी, प्रताप सिंह कैड़ा, शंकर राम, मोहन चंद्र जोशी तथा अभिभावक संघ और प्रबंध समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का आभार जताया है। तथा इस शासनादेश को शहीदों के प्रति सम्मान बताया है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …