Breaking News

अल्मोड़ा: प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, यह है मांग

अल्मोड़ा। नगर के आस पास के 25 गांवों को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध तेज होते जा रहा है। बुधवार को ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों ने हवालबाग विकासखंड के दफ्तर में तालाबंदी की। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने सरकार व पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने कहा कि सरकार व नगरपालिका द्वारा मनमाने ढंग से 25 गांवों को पालिका में शामिल करने का फैसला लिया है। जबकि इस संबंध में संबंधित गांवों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को विश्वास में नहीं लिया गया। गैलाकोटी ने कहा कि अगर शीघ्र इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो ग्रामीण आंदोलन को और उग्र करेंगे।

गौरतलब है कि शासन द्वारा अल्मोड़ा नगरपालिका के विस्तारीकरण के लिए पालिका परिषद को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद नगरपालिका ने नगर के आस पास के 25 गांवों को पालिका में शामिल करने का फैसला किया और इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। वही, पालिका के इस फैसले के बाद ग्रामीण लगातार इसके विरोध में है। बीते दिन ग्रामीणों ने नगर में विशाल जुलूस निकाल कर सरकार व पालिका को चेताने का काम भी किया था।

तालाबंदी करने वालों में जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी, ब्लॉक अध्यक्ष देव सिंह भोजक, राजू बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, हरीश रावत, नवीन बिष्ट, राधा देवी, जसवंत सिंह बिष्ट, हेम भंडारी समेत अन्य कई प्रधान मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …