Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखण्ड-(बड़ी खबर): यहां सेमेस्टर परीक्षा के दौरान छात्रों ने प्रोफ़ेसर को पीटा, पढें पूरी खबर

नाराज प्रोफ़ेसरों ने परीक्षा ड्यूटी का किया बहिष्कार

डेस्क। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर है। जहां सेमेस्टर परीक्षा के दौरान छात्रों ने एक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट कर दी। जिससे नाराज प्रोफ़ेसरों ने परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन के समझाने के बाद प्रोफ़ेसर परीक्षा ड्यूटी पर लौट पड़े।

दरअसल, एचएनबी गढ़वाल विवि में इनदिनों सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। विवि के प्रोफेसरों के मुताबिक, बीते रोज परीक्षा कक्ष में चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास मोबाइल बरामद हुआ था। छात्र इससे नकल भी कर रहा था। प्रोफेसर की ओर से मोबाइल जमा कराने पर छात्र मारपीट पर उतर आया। इतना ही नहीं, अन्य छात्रों के साथ उस छात्र ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि छात्रों ने प्रोफेसर के कपड़े भी फाड़ डाले। इस घटना के बाद प्रोफेसरों ने आज परीक्षा में ड्यूटी देने से इंकार कर दिया।

विवि के सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी ने बताया कि मारपीट मामले को लेकर प्रोफेसरों में नाराजगी थी। जिसके चलते परीक्षा देरी से शुरू हुई। विवि प्रशासन की ओर से प्रोफेसरों से वार्ता कर ली गई है। मामले में विवि अपनी ओर से जांच कर रहा है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …