Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): सिपाही से मारपीट के आरोप में SSJ कैंपस के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर मुकदमा, ​जानें पूरा मामला

डेस्क। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात पुलिस सिपाही से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एसएसजे कैंपस के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजयुमो का पूर्व प्रदेश मंत्री समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब 5 बजे रुद्रपुर पुलिस लाइन के अटरिया रोड की तरफ के गेट के अंदर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा एक बोलेरो वाहन प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान वहां डयूटी पर तैनात सिपाही लक्ष्मण सिंह राणा ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और वाहन में सवार युवकों ने सिपाही से मारपीट कर दी।

सिपाही ने खुद को लगा दी आग

प्रारंभिक जांच के अनुसार, इससे आहत होकर सिपाही लक्ष्मण सिंह ने पास में ही संतरी पोस्ट में रखी केरोसिन की बोतल उठा ली और खुद के हाथ और पैरों में कैरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली। सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले में मारपीट के आरोपियों के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

सिपाही दीपक बोरा की तहरीर पर पंतनगर थाने में पुलिस ने मारपीट के चार आरोपितों दीपक उप्रेती पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ग्राम नैनोली पिथौरागढ़, दर्पण कुमार पुत्र दुर्गाराम निवासी कुंजनपुर गंगोलीहाट, विनोद कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी कुंजनपुर गंगोलीहाट व अजय उप्रेती पुत्र ललित मोहन निवासी धुरा अल्मोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दीपक उप्रेती सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व दर्पण कुमार भाजयुमो का पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुका है।

मामले में एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ ​टीसी ने बताया कि पुलिस लाइन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। सिपाही ने युवकों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद उन्होंने सिपाही के साथ मारपीट की। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आहत सिपाही ने कैरोसिन उड़ेल कर खुद के हाथों में आग लगा ली। सिपाही को भर्ती कराया है। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच होगी।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …