Breaking News

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, पुड़िया बनाकर युवाओं को करता था सप्लाई

अल्मोड़ा। पुलिस व एसओजी टीम ने एक और स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक की पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी का आपराधिक ​इतिहास खंगाल रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते बीते बुधवार को एसओजी की सूचना पर एनटीडी व एसओजी टीम ने बल्ढोटी बैंड एनटीडी के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया।युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9.97 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की कीमत 99,700 रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस ने आरोपी लोकेश मेहता उम्र 29 वर्ष पुत्र हरीश सिंह मेहता, निवासी, एनटीडी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर ​लिया है। पुलिस ने आरोपी की न्यायालय में पेशी की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी यह स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर ला रहा था, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचता है। इसका खास फोकस युवाओं पर ही था, इसका मकसद नशे का सामान स्मैक बेचकर युवाओं को नशे का आदी बनाना था। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एनटीडी चौकी प्रभारी बिशन लाल व एसओजी कांस्टेबल राकेश भट्ट, पवन थ्वाल, विरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …