Breaking News

अल्मोड़ा: निरीक्षण में DM को मिली कई खामियां, अधिकारियों को लगाई फटकार.. ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को द्वाराहाट व चौखुटिया क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों व योजनाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को निर्माण कार्यों में कई खामियां मिली। जिस पर डीएम ने सख्त रूख एख्तियार करते हुए निर्माण एंजेंसी के अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वही, सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर डीएम ने एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए है।

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौखुटिया का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में आए मरीजों व तीमारदारों से जानकारी ली तथा अस्पताल का फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों के लिए जेनेरिक दवाओं को प्राथमिकता दी जाए। अस्पताल प्रबंधन की मांग पर जिलाधिकारी ने परिसर में एक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए गए।

ट्रांजिट छात्रावास में घटिया निर्माण सामग्री पर भड़की डीएम

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौखुटिया के पास नवनिर्मित ट्रांजिट छात्रावास का भी निरीक्षण किया। छात्रावास की दीवार में आई सीलन को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की तथा निर्माण एजेंसी उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई। उन्होंने सीलन आने के कारणों का पता लगाने एवं तत्काल इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। मामले में अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के साथ 10 दिन में भवन निर्माण मैं हुई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।

ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने तड़ागताल-खोला मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। सड़क का निर्माण कार्य समयसीमा पर पूरा नहीं होने पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने व ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए।

डीएम ने सुनी जन समस्याएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा खंड विकास कार्यालय, अतिथि विश्राम गृह, खंड विकास कार्यालय पर नवीन सभाकक्ष, रामगंगा सहकारिता समिति द्वारा कृषि उपकरण के वितरण की समीक्षा, सार्थक पुस्तकालय का भ्रमण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमराड, आदर्श जूनियर हाई स्कूल छिताड का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने राजकीय इंटर कॉलेज तडागताल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता की समस्याओं सुनी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

डीएम को करना पड़ा लोगों के आक्रोश का सामना

ब्लॉक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को ग्राम प्रधानों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व काश्तकारों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। काश्तकारों ने रामगंगा नहर से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने व बजट के दुरुपयोग पर नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …