डेस्क। मौसम विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार यानि 20 जुलाई को भारी बारिश के अलर्ट के चलते पांच जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
देहरादून, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, पिथौरागढ़ व चंपावत जिले में 20 जुलाई को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
एडीएम पिथौरागढ़ फींचा राम ने बताया कि बुधवार यानि कल जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
यहां देखें आदेश-