Breaking News
Featured Video Play Icon
Breaking news

बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में भी बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षक व कर्मचारियों के ​लिए है यह निर्देश

डेस्क। पिथौरागढ़, टिहरी, चंपावत व नैनीताल के बाद अब अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में भी बुधवार यानि 20 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है।

अल्मोड़ा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के चलते बुधवार 20 जुलाई को कक्षा एक से 12 तक के सभी शासकीय व अशासकीय व निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।

सीईओ भट्ट ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी शिक्षक और कर्मचारियों को अपने विद्यालय पर बने रहने के निर्देश दिए है।

बागेश्वर जिले में भी कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में कल 20 जुलाई को अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रीना जोशी ने इसके आदेश जारी किए है।

यहां देखें आदेश-

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …