Breaking News
Featured Video Play Icon

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): सामने आई पहाड़ टूटने की खौफनाक तस्वीरें, देखें वीडियो

डेस्क। उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बन कर बरस रही है। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। चमोली जिले से लैंडस्लाइड की एक भयावह तस्वीर सामने आई है। फूलों की घाटी के मुख्य पड़ाव घांघरिया मुख्य बाजार के ठीक सामने अचानक पहाड़ी टूट कर नीचे लक्ष्मण गंगा में जा गिरा है। पहले तो धीरे-धीरे पहाड़ से पत्थर गिरने की आवाज सुनाई दी। उसके बाद अचानक ही पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आने लगा।

बुधवार यानि 20 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे घांघरिया में लैंडस्लाइड हुआ। लैंडस्लाइड आबादी के क्षेत्र में नहीं हुआ है। हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को रोका गया है। लगातार नदियों के जलस्तर की मॉनिटरिंग की जा रही है। गोविंदघाट हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड धाम जाने वाले रास्ते में कोई दिक्कत नहीं है। रास्ते के दूसरी तरफ यह घटना हुई है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …