Breaking News
Big news
Big news logo

पहाड़ में खौफनाक वारदात, युवती का अधजला शव मिला.. पुलिस जांच में जुटी

वारदात से क्षेत्र में फैली सनसनी

डेस्क। पहाड़ में अपराध लगातार बढ़ रहा है। सीमांत जिला पिथौरागढ़ से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के नजदीक गांव चैसर के कुड़ीताल में गुरुवार सुबह ग्रामीणों को एक युवती का अधजला शव दिखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस खौफनाक घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की जा रही थी। युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को मोर्चरी में रखकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

Check Also

Big news

Big breaking:: अल्मोड़ा में मदरसे में छापेमारी, ये काम नहीं किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

  अल्मोड़ा। प्रदेश में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। अल्मोड़ा में भी …